
Vivo V29 Series को जल्द लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- V29, V29 Pro और V29 Lite पेश किए जा सकते हैं। वीवो के इन स्मार्टफोन्स को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है, जो दर्शाता है कि इनकी लॉन्चिंग बेहद करीब है। इस सीरीज के बेस मॉडल यानी Vivo V29 को अब NBTC और SIRIM पर देखा गया है। वहीं, इस सीरीज के अन्य डिवाइसेज IMDA, EEC और GCF के साथ-साथ Bluetooth SIG पर भी लिस्ट किए जा चुके हैं, जहां इनके मुख्य फीचर्स लीक हुए हैं।
Vivo V29 5G की SIRIM लिस्टिंग में फोन के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी सामने आई है। वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G+ चिपसेट के साथ आएगा। फोन में Android 13 पर बेस्ड FuntouchOS 13 मिलेगा। इस फोन में 8GB RAM के अलावा Bluetooth 5.2 का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह मिड बजट फोन Wi-Fi, USB Type C, NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगा। सर्टिफिेशन साइट पर यह फोन मॉडल नंबर V2250 के नाम से दर्ज हुआ है।
वीवो का यह फोन फिलीपिंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन के बैक में ट्रिपर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का कैमरा मिलेगा, जो पंच-होल डिस्प्ले में फिट होगा।
Vivo V29 Pro में 5000mAh की बैटरी के साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे एक्सपेंड किया जा सकेगा। इस फोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
वीवो के पिछले मॉडल Vivo V27 Pro में भी 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन भारत में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 4,600mAh की बैटरी के साथ 66W USB Type C फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन के बैक में 50MP + 8MP + 2MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language