29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

लॉन्च से पहले आ गई Vivo V27 Pro की कीमत, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

अपकमिंग Vivo V27 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। इसे कंपनी दो स्टोरेज और एक रैम वेरिएंट में लाएगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 17, 2023, 12:40 PM IST

Vivo V27 Pro
Vivo V27 Pro India price, specifications leaked ahead of March 1 launch

Story Highlights

  • Vivo V27 Pro को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
  • स्मार्टफोन में कंपनी 8GB RAM दे सकती है।
  • डिवाइस दमदार कैमरा सेटअप के साथ भारत में एंट्री करेगा।

Vivo V27 Series जल्द लॉन्च होने वाली है। अपकमिंग Vivo Series के तहत कंपनी दो वीवो डिवाइस Vivo V27 और Vivo V27 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो ने इन दोनों डिवाइस को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना शुरू कर दिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में सीरीज के स्मार्टफोन Vivo V27 Pro की कीमत और स्टोरेज ऑप्शन का खुलासा हुआ है। लीक रिपोर्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Vivo V27 Pro Price in India

Pricebaba की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Vivo V27 Pro के रिटेल बॉक्स पर 41,999 रुपये दिए गए हैं। इसका मतलब है कि यह भारतीय बाजार में 40,000 रुपये से कम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 8GB RAM के साथ ग्राहकों को दो स्टोरेज वेरिएंट 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

स्मार्टफोन्स में मिल सकते हैं ये फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पिछली लीक के मुताबिक, Vivo V27 Pro में कंपनी कर्व्ड डिस्प्ले दे सकती है। सीरीज का बेस मॉडल भी कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है। हालांकि, अभी स्क्रीन साइज का खुलासा नहीं हुआ है। सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में बेहतर फोटोग्राफी के लिए Sony कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo V27 Pro में 50MP का Sony IMX766 फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। Vivo V27 में हाल मे लॉन्च हुआ Dimensity 7200 SoC मिल सकता है। वहीं, प्रो मॉडल octa-core Dimensity 8200 के साथ आ सकता है। इन दोनों ही फोन्स में कलर बदलने वाला बैक पैनल दिया जाएगा, जो इसे खास बनाएगा।

इस सीरीज में कंपनी एक और स्मार्टफोन Vivo V27e पेश कर सकती है। इसे Viov V27 V27 Pro के बाद लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे हाल में Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। V27e में बाकी दो मॉडल से अलग octa-core Helio G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

आगे आने वाले समय में कंपनी सीरीज की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में अन्य डिटेल शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language