03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo V27 सीरीज 1 मार्च को हो सकती है लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo अपनी लेटेस्ट सीरीज Vivo V27 को लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। इसमें इंडिया लॉन्चिंग भी शामिल है। इस सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट Vivo V27 Pro होगा, जिसमें आकर्षक डिजाइन मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 18, 2023, 02:57 PM IST

Vivo V27

Story Highlights

  • Vivo V27 सीरीज में 120Hz का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
  • Vivo V27 में बैक पैनल पर कलर चेजिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी।
  • Vivo V27 सीरीज में Sony IMX766V का सेंसर देखने को मिलेगा।

Vivo ने अपनी लेटेस्ट सीरीज Vivo V27 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही हैं। यह सीरीज भारत में दस्तक दे सकती है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, यह सीरीज 1 मार्च को लॉन्च होगी। इस सीरीज को लेकर अब तक लीक्स, रेंडर्स और कैमरा डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि यह सीरीज चीन में लॉन्च हो चुके Vivo S16 Series का रिब्रांडेड वर्जन होगा।

मायस्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, ईकॉमर्स प्लिपकार्ट ने एक्सीडेंटली लॉन्च डेट रिवील की। यह लॉन्च डेट ग्लोबल लॉन्च डेट से मिलती है। इससे पहले इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Vivo V27 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Vivo V27 सीरीज के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें कर्व्ड पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन का फीचर्स है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर कलर चेजिंग कवर दिया है। बीते साल कंपनी ने Vivo V23 सीरीज में कलर चेजिंग बैक पैनल लॉन्च किया था।

Vivo V27 series के बारे में पहले ही कंफर्म हो चुका है कि यह दो कलर वेरिएंट में दस्तक देगा। यह Blue और Green कलर ऑप्शन हैं और बैक पैनल पर डार्क शेड मिलेगा, जो रोशनी पड़ने पर कलर बदलेगा।

Vivo V27 series का कैमरा सेटअप

Vivo V27 series के कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो वेरिएंट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेंस हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें Sony IMX 776V का सेंसर मिलेगा। इसमें आकर्षक ओरा लाइट रिंग का इस्तेमाल किया जाएगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।

TRENDING NOW

Vivo V27 Pro की संभावित कीमत

इस मोबाइल की 40,000 रुपये हो सकती है, जिसका दावा एक रिपोर्ट में किया है। इसमें मीडियाटेक चिपसेट को दिया जा सकता है। इस फोन को हाल ही में सर्टिफिकेशन साइट SIRIM और BIS पर स्पॉट किया जा चुका है। BIS भारतीय सर्टिफिकेशन साइट है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language