
Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स को BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि Vivo T3x पहले से ही भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। BIS लिस्टिंग में अपकमिंग वीवो के स्मार्टफोन्स के मॉडल नंबर का खुलासा भी हो गया है। स्मार्टफोन्स को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
BIS लिस्टिंग में स्मार्टफोन्स के मॉडल नंबर लिस्ट किए गए हैं। Vivo T4x को V2437 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। वहीं, Vivo Y59 स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट V2443 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन्स के मॉडल नंबर के अलावा और कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है।
Vivo T4x 5G को Vivo T3x के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस कारण फोन को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। स्मार्टफोन में Vivo T3x 5G के समान कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo T3x 5G को 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,499 रुपये में आता है। इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पीक ब्राइटनेस 1000 nits है। इसके अलावा, इस 5G फोन में Qualcomm Snapdragon 695 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है।
वहीं, Vivo Y59 की बात करें तो यह पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध Vivo Y58 का अपग्रेड वर्जन होगा। बता दें कि फोन में Snapdragon 4 Gen 2 SoC के साथ-साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। उम्मीद है कि कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स Vivo T4x 5G और Vivo Y59 5G की लॉन्च डेट और अन्य खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा जल्द करेगी। लॉन्चिंग के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language