
Upcoming Smartphones launch in India: मार्च का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के लिए काफी खास रहा है। इस महीने की शुरुआत ही कई स्मार्टफोन लॉन्च के साथ रही। वहीं, आने वालों हफ्तों में भी कई धाकड़ स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने वाले हैं। अगर आप अपने लिए या फिर अपने किसी खास के लिए नया फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है। आने वालों हफ्तों में भारत में एंट्री मारेंगे ये स्मार्टफोन। देखें लिस्ट।
iQOO Neo 10R स्मार्टफोन भारत में 11 मार्च को लॉन्च होगा। यह कंपनी का तगड़े फीचर वाला गेमिंग फोन होगा, जिसकी सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। जैसे कि यह फोन 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 12GB RAM व 512GB स्टोरेज मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इसकी बैटरी 6400mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजदूद होगा।
Xiaomi 15 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल फोन की भारतीय कीमत रिवील नहीं की है। शाओमी 15 सीरीज की कीमत कंपनी 11 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे रिवील करेगी। इस सीरीज में दो फोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra शामिल हैं। ये फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है।
Infinix Note 50x 5G फोन भारत में इस हफ्ते नहीं बल्कि 27 मार्च को लॉन्च होने वाला है। हालांकि, आने वाले हफ्तों में कंपनी फोन के कई फीचर्स को रिवील करने वाली है। इनमें फोन की बैटरी, AI फीचर्स, परफॉर्मेंस व डिजाइन आदि शामिल होने वाला है। हालांकि, 27 मार्चफोन को फोन के सभी फीचर्स, कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स से पर्दा उठा लिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language