comscore

108MP कैमरा के साथ आया Tecno Spark 20 Pro 5G, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन को 16GB तक RAM के साथ लाया गया है। इस फोन को कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसकी बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 09, 2024, 12:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Spark 20 Pro 5G में 108MP का मेन कैमरा है।
  • इसकी सेल 11 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
  • फोन में 16GB तक RAM का ऑप्शन है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Spark 20 Pro 5G दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें माइक्रो लेंस भी मिलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16GB तक RAM के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन Mediatek Dimensity प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Tecno Spark 20 Pro 5G Price in India

Tecno Spark 20 Pro 5G की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 11 जुलाई, 2024 से शुरू हो जाएगी। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन पर 2000 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा।फोन दो कलर ऑप्शन Startrail Black और Glossy White में आता है। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

फोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.78 इंच का LTPS FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2460, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240hz है। फोन में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP मेन कैमरा, 2MP का सुपर मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह 33W Flashcharge सपोर्ट के साथ आता है। फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में 32 मिनट का समय लगता है। यह 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर रन करता है। फोन 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। फोन डुअल स्पीकर,  DOLBY Atmos सपोर्ट, हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस है।