Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 04, 2023, 02:49 PM (IST)
स्मार्टफोन कंपनी Tecno ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार POVA 5 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस लाइनअप के तहत Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इस दोनों डिवाइस में यूजर्स को LED बैकलाइट के साथ 3D टेक्स्चर वाला डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन्स में HD+ डिस्प्ले से लेकर पावरफुल कैमरा और बैटरी तक दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज के बेस मॉडल यानी पोवा 5 को भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। और पढें: iPhone Air जैसा Slim लुक, लेकिन 1 लाख नहीं सिर्फ 19999 में खरीदें
टेक्नो भारत में World Of Technology इवेंट आयोजित करने वाला है, जो 11 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम के पहले दिन यानी 11 अगस्त को Pova 5 सीरीज से पर्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा, इवेंट में कंपनी के अन्य लेटेस्ट प्रोडक्ट्स भी देखने को मिलेंगे। और पढें: दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये
Powerhouse of Innovation awaits! 🚀
और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत
Join us at World of TECNOlogy for a grand showcase of groundbreaking products and unveiling of the highly anticipated #POVA5Series !
Get ready to be amazed from 11th Aug’23 to 13th Aug’23! 💥 #TECNOSmartphones #WorldofTECNOlogy pic.twitter.com/UnBOC4CxI8
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) August 4, 2023
सबसे पहले अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल टेक्नो पोवा 5 की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें पावर के लिए MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 50MP का कैमरा मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो टेक्नो पोवा 5 प्रो में LED बैकलाइट और 3D टेक्स्चर डिजाइन मिलेगा, जिसे Arc इंटरफेस का नाम दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी और वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।
टेक्नो ने इस साल जुलाई में कैमन लाइनअप के नए स्मार्टफोन Tecno Camon 20 Premier 5G को भारत में लॉन्च किया था। यह डिवाइस इस वक्त भारतीय बाजार में 29,999 रुपये की कीमत में बिक रहा है। इस मोबाइल फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें Mediatek Dimensity 8050 चिपसेट सहित 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर, दूसरा 108MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2MP का डेप्थ लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
Tecno Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।