02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tecno Phantom V Yoga के फीचर्स हुए लीक, 6 कैमरे और 166W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

टेक्नो जल्द अपने फोल्डेबल पोर्टफोलियो में नया स्मार्टफोन जोड़ने वाला है, जिसका नाम Tecno Phantom V Yoga है। टिप्सटर की मानें, तो यूजर्स को अपकमिंग फोन में बढ़िया डिस्प्ले के साथ 6 कैमरे मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: May 09, 2023, 06:30 PM IST

TECNO

Story Highlights

  • Tecno Phantom V Yoga अगले महीने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
  • यह स्मार्टफोन 6 कैमरे के साथ आ सकता है।
  • कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Tecno Phantom V Fold को पेश किया था।

स्मार्टफोन ब्रांड Tecno ने इस साल की शुरुआत में अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस Phantom V Fold लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने अगले फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Yoga को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपकमिंग मोबाइल के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन शेयर किए हैं। साथ ही, हैंडसेट की कई फोटो भी साझा की हैं।

मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर

अभिषेक यादव के अनुसार, Tecno Phantom V Yoga स्मार्टफोन 6.75 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। पावर के लिए मोबाइल में Android 13 के साथ MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6 कैमरा मिलेंगे, जिसमें पहला 50MP का 1 इंच लेंस, 64MP का दूसरा, 32MP का तीसरा, 8MP का चौथा, 5MP का पांचवा और 2MP का छठा सेंसर होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी डिटेल

अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 166W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफोन Tecno Phantom V Yoga की कीमत और लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, फोन के फीचर और लुक को देखकर कहा जा सकता है कि इसकी कीमत प्रीमियम रेंज रखी जा सकती है। इसे जून या जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Tecno Phantom V Fold की डिटेल

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 88,888 रुपये रखी गई है और इसे ऑफिशल वेबसाइट व अमेजन जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो इस मोबाइल में 7.85 इंच का एमोलेड एलटीपीओ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि इसके कवल डिस्प्ले का साइज 6.42 इंच का है और इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz है।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए इस फोन में Mediatek Dimensity 9000 Plus चिपसेट, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। धांसू पिक्चर क्लिक करने के लिए फैंटम वी फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि फ्रंट में 32MP के साथ 16MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जिसे 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसकी बैटरी 15 मिनट में 40 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language