
Tecno ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट का नाम Tecno Phantom V Fold है। यह एक 5G Phone और Samsung Fold के डिजाइन के समान है। अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह फोन रिन्यूवेबल फाइबर मैटेरियल से बना है, जिसमें प्लास्टिक वेस्ट का भी इस्तेमाल किया है।
अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह इंडस्ट्री का पहला फुल साइज फोल्ड फोन है। इसमें 7.85 इंच का अल्ट्रा फ्लैट फोल्डेबल स्क्रीन दिया गया है। यह एक डुअल LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स लिस्टेड है। सेकेंडरी डिस्प्ले 6.42 इंच का है।
टेक्नो के इस हैंडसेट में फ्लैगशिप 4nm MediaTek Dimensity 9000+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसको 1.08 मिलियन Antutu स्कोर दिया है। अमेजन लिस्टिंग के मुताबिक, 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 3.1 की स्टोरेज दी है।
टेक्नो के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें बड़े साइड का सेंसर इस्तेमाल किया है। इसमें 50मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है, जो अंडर वाली डिस्प्ले पर मौजूद है। बाहरी डिस्प्ले पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
टेक्नो के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, 15 मिनट में इस फोन की 40 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज होने में यह करीब 55 मिनट का समय लेती है। इसके अलावा इसके फोल्ड को करीब 2 लाख बार टेस्ट किया गया है।
अमेजन पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, टेक्नो के इस हैंडसेट की कीमत 77,777 रुपये है, जो सीमित समय के लिए है। इसकी पहली सेल 12 अप्रैल से शुरू होगी। इस फोन से गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 को तगड़ी टक्कर मिल सकती है, क्योंकि इसकी कीमत Samsung Galaxy Z Fold 4 से लगभग आधी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language