comscore

आ गई Tecno Camon 20 Pro 5G की सेल डेट, जानें कब खरीद पाएंगे आप

Tecno Camon 20 Pro 5G की भारत में सेल डेट अनाउंस हो गई है। स्मार्टफोन पहले से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इसे अमेजन पर जाकर बुक कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 14, 2023, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Camon 20 Pro 5G की कल से सेल शुरू हो जाएगी।
  • इस फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • फोन अभी अमेजन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Camon 20 Series भारतीय बाजार में 28 मई, 2023 को लॉन्च हो गई थी।इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Tecno Camon 20, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier 5G लॉन्च किए थे। सीरीज में एक और Camon 20 Pro 4G मॉडल भी है, लेकिन इसे भारत में पेश नहीं किया गया है। सीरीज का बेस मॉडल पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया था कि प्रो और प्रीमियर मॉडल की सेल जून के तीसरे हफ्ते में शुरू हो जाएगी। अब टेक्नो ने प्रो मॉडल की सेल डेट अनाउंस कर दी है। पिछले हफ्ते इन स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे। अब इनकी ओपन सेल भी शुरू होने वाली है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Tecno Camon 20 Pro 5G Sale Date

Tecno Mobile India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके Tecno Camon 20 Pro 5G की सेल डेट अनाउंस की है। इसकी सेल कल यानी 15 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। तब तक, यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से इसे प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले को वायरलेस ईयरबड्स मिल रहे हैं।

स्मार्टफोन की कीमत

बता दें कि स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Dark Welkin और Serenity Blue में आता है।

फीचर्स की बात करें तो Camon 20 Pro 5G में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2400, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

कैसा है कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, हैंडेसट Dimensity 8050 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 13 पर रन करता है।