
Tecno Camon 20 Series भारतीय बाजार में 28 मई, 2023 को लॉन्च हो गई थी।इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Tecno Camon 20, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier 5G लॉन्च किए थे। सीरीज में एक और Camon 20 Pro 4G मॉडल भी है, लेकिन इसे भारत में पेश नहीं किया गया है। सीरीज का बेस मॉडल पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने कन्फर्म कर दिया था कि प्रो और प्रीमियर मॉडल की सेल जून के तीसरे हफ्ते में शुरू हो जाएगी। अब टेक्नो ने प्रो मॉडल की सेल डेट अनाउंस कर दी है। पिछले हफ्ते इन स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे। अब इनकी ओपन सेल भी शुरू होने वाली है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Tecno Mobile India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके Tecno Camon 20 Pro 5G की सेल डेट अनाउंस की है। इसकी सेल कल यानी 15 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगी। तब तक, यूजर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से इसे प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले को वायरलेस ईयरबड्स मिल रहे हैं।
Capture the world in 64MP brilliance and say hello to super-steady shots. 📸 With #TECNOCamon20Pro5G 🤩
Sale starts 15th June, 12PM. Are you ready?#TECNO #KeepLovingKeepLiving pic.twitter.com/UF5tqcDcxp
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) June 13, 2023
बता दें कि स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Dark Welkin और Serenity Blue में आता है।
फीचर्स की बात करें तो Camon 20 Pro 5G में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1080 x 2400, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा, 2MP का मेक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा, हैंडेसट Dimensity 8050 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 13 पर रन करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language