Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 24, 2023, 11:42 AM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने Tecno Camon 20 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस लाइनअप के तहत Camon 20 और Camon 20 Pro 5G डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों हैंडसेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां से इनके कुछ फीचर की जानकारी मिली है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन्स की कीमत का पता नहीं चला है। और पढें: Tecno Camon 20 सीरीज के बाद लॉन्च होंगे ये गैजेट्स, देखें Arijeet Talapatra के साथ खास बातचीत
टेक्नो के अनुसार, Tecno Camon 20 सीरीज सीरीज भारत में 27 मई को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के लॉन्च इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल की जाएगी। और पढें: Tecno Camon 20 VS Tecno 20 Pro Premier 5G: एक-दूसरे से कितने अलग हैं टेक्नो के ये नए स्मार्टफोन, जानें यहां
लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB RAM, 8GB वर्चुअल रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। और पढें: Tecno Camon 20 सीरीज शानदार फीचर के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में LED फ्लैश लाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का मेन, 2MP का डेप्थ और एक QVGA लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।
कंपनी ने Tecno Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इस मोबाइल में Dimensity 8050 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें भी Camon 20 की तरह वर्चुअल रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है।
कैमरे पर नजर डालें, तो Camon 20 Pro 5G के फ्रंट में डुअल LED लाइट के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।
टेक्नो ने अभी तक अपकमिंग Camon 20 सीरीज की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस लाइनअप में आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।
टेक्नो ने पिछले महीने Tecno Spark 10 4G स्मार्टफोन को पेश किया था। इस डिवाइस की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। फीचर पर नजर डालें, तो इस मोबाइल में IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका साइज 6.6 इंच है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया गया है।
पावर के लिए स्पार्क 10 में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसको 18W के चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, मोबाइल में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, ऑडियो जैक और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।