comscore

Smartphones Launching in April 2024: OnePlus Nord CE 4 से लेकर Realme 12X 5G तक, अप्रैल में लॉन्च होंगे ये फोन

Smartphones Launching in April 2024: अप्रैल महीने की शुरुआत से पहले इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस महीने की शुरुआत ही कई स्मार्टफोन लॉन्च के साथ होने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Mar 28, 2024, 04:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अप्रैल में लॉन्च होंगे एक से बढ़कर एक फोन
  • Realme 12X 5G फोन 2 अप्रैल को होगा भारत में लॉन्च
  • OnePlus Nord CE 4 भी अप्रैल में होगा लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphones Launching in April 2024: अप्रैल महीने की शुरुआत होने जा रही है। अप्रैल का महीना शुरू होते ही स्मार्टफोन लॉन्च की लाइन लगने वाली है। जी हां, स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अप्रैल महीने में एक के बाद एक कई फोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कुछ स्मार्टफोन की लॉन्च डेट पहले ही कंफर्म हो चुकी है, जबकि कुछ का ऐलान अभी होना बाकी है। यहां देखें अप्रैल में लॉन्च होने वाले स्मार्ट की पूरी लिस्ट। news और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन

OnePlus Nord CE 4

OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन भारत में 1 अप्रैल 2024 को शाम 6.30 बजे लॉन्च होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट कंपनी की साइट पर लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन AMOLED के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 256 स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो कि फोन को 15 मिनट में चार्ज करने की क्षमता रखेगा। news और पढें: Upcoming Smartphones: iPhone 17 ही नहीं सितंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये जबरदस्त स्मार्टफोन, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

Realme 12X 5G

Realme 12X 5G फोन भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च होगा। इस फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को 12,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी फोन में 6.72 इंच का FHD डिस्प्ले, Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर, 50MP AI कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही यह फोन Android 14 पर काम करेगा।

Moto Edge 50 Pro

Moto Edge 50 Pro फोन भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च होगा, जिसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। इस फोन के भी कई फीचर्स फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गए हैं। मोटो के इस फोन में 6.7 इंच 1.5K 144Hz डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 13MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 125W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Infinix Note 40 Pro 5G Series

Infinix Note 40 Pro 5G Series भी Flipkart पर लिस्ट हो चुकी है। फिलहाल कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से यह कंफर्म हो गया है कि ये सीरीज भारत में अगले महीने अप्रैल में लॉन्च होगी।