Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 04, 2025, 01:18 PM (IST)
Samsung ने अपने मच-अवेटेड नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। आज बुधवार 4 जून को कंपनी ने एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस टीजर वीडियो को कंपनी ने ‘Meet the Next Chapter of Ultra’ टैगलाइन के साथ पोस्ट किया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि इस साल कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 फोन के साथ एक नया Samsung Z Fold 7 Ultra फोन भी लॉन्च कर सकती है। टीजर वीडियो में फोन की पहली झलक देखने को मिली है, जिसमें फोन बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ देखा जा सकता है। और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 8 में आ सकती है खास डिस्प्ले, क्रीज होगी लगभग खत्म, लीक में हुआ खुलासा
Samsung ने Newsroom पोस्ट के जरिए Samsung के नए फोल्डेबल फोन की टीजर वीडियो शेयर की है। इसे कंपनी “Ultra” ब्रांडिंग के साथ पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि यह Samsung Z Fold 7 Ultra फोन होगा। यह फोन बुल-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन के साथ दस्तक देगा। हालांकि, इस फोन में बड़ा डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
अनफोल्ड होने पर यह फोन टैब की तरह दिख रहा है। सिर्फ बड़ा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि इसमें पावरपैक फीचर्स मिलने वाले हैं, जिसमें आपको एआई एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, फोन में शानदार कैमरा क्वालिटी दी जाने वाली है। और पढें: Samsung Galaxy S25 के लिए One UI 8.5 की Beta टेस्टिंग शुरू, इस अपडेट में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
फिलहाल, कंपनी ने कथित Samsung Galaxy Z Fold 7 Ultra फोन के सटिक फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। हालांकि, न्यूजरूम पोस्ट से समझ आ गया है कि यह बड़ी स्क्रीन वाला फोन कई AI फीचर्स से लैस होगा।
Samsung Galaxy Z Fold 7 Ultra के अलावा, कंपनी अपने फोल्डेबल पोर्टफोलियो में इस साल Samsung Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को भी लॉन्च करेगी। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि इस साल एक Galaxy Z Flip 7 FE डिवाइस भी फोल्डेबल सीरीज के तहत पेश किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।