
Samsung हर साल की तरह इस साल भी अपने फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। साल 2023 में लॉन्च होने वाले सैमसंग के फोन के नाम Samsung Z Fold 5 और Z Flip 5 होंगे। इन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऑफिशिली खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही इनके बारे में नई जानकारी रिवील हो गई है। Sammobile ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इन अपकमिंग स्मार्टफोन का खुलासा किया है, जिससे इनकी स्टोरेज का पता चलता है।
रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Samsung Z Fold 5 में 256Gb, 512 GB और 1TB स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, Z Flip 5 स्मार्टफोन में 128 GB, 256 GB और 512 GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि इस स्टोरेज के ऑप्शन बीते साल भी पेश किए जा चुके हैं, जो Samsung Z Fold 4 और Z Flip 4 में देखे जा सकते हैं। हालांकि अभी इस साल लॉन्च होने वाले फोल्ड स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
बताते चलें कि 128Gb इंटरनल स्टोरेज में UFS 3.1 storage chip का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, अन्य स्टोरेज ऑप्शन में UFS 4.0 स्टोरेज देखने को मिलेगी। लीक्स रिपोर्ट में इससे ज्यादा किसी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है।
एक पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो Samsung Galaxy Z Flip 5 में बाहर की तरफ बड़े स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, बाहर की तरफ 3.26 इंच का स्क्रीन दिया जा सकता है, जो OPPO Find N2 Flip फोन होगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि इसमें 3.36GHz कस्टम वर्जन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बताते चलें कि फोल्ड स्क्रीन वाले सेगमेंट में सैमसंग की बादशाहत बरकरार है। भारतीय मोबाइल बाजार में सैमसंग के बाद मोटोरोला का भी फ्लिप स्मार्टफोन मौजूद है। हालांकि Xiaomi, Vivo और OPPO के भी फोल्ड स्मार्टफोन हैं, लेकिन ये मोबाइल भारत में उपलब्ध नहीं हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language