comscore

Samsung Galaxy S23 सीरीज का नहीं आ रहा है सस्ता वेरिएंट, इस सीरीज में है 200MP Camera वाला फोन

Samsung हर साल Samsung Galaxy S23 लाइनअप का FE एडिशन लॉन्च करकती है। यह एडिशन S सीरीज के अन्य वेरिएंट की तुलना में काफी सस्ता होता है। Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो चुके हैं, जिसमें एक Ultra नाम का फोन भी है और उसमें 200MP का कैमरा दिया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 13, 2023, 09:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy S23 FE इस साल नहीं होगा लॉन्च।
  • Samsung Galaxy S23 सीरीज का सस्ता वेरिएंट है।
  • Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन फोन हो चुके हैं लॉन्च।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S23 से पर्दा उठा चुकी है, जिसमें Samsung Galaxy S23 Ultra भी मौजूद है और वह 200MP के कैमरे के साथ आता है। अब इस सीरीज का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया जाएगा, जिसका नाम Samsung Galaxy S23 FE हो सकता है। दरअसल, कंपनी हर अपनी Samsung Galaxy S23 सीरीज का एक फैन एडिशन भी लॉन्च करती है और उसका नाम FE एडिशन रखा जाता है। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया है कि इस साल कंपनी Samsung Galaxy S23 FE एडिशन को लॉन्च नहीं करेगी। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

एक पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Samsung Galaxy S23 FE अगस्त में लॉन्च हो सकता है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है और कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि सैमसंग इस साल से फैन एडिशन को लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने इस एडिशन की लॉन्चिंग को टाला है या कैंसिल कर दिया है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

Samsung Galaxy S एक सस्ता वेरिएंट

दरअसल, Samsung Galaxy S सीरीज का एक फैन एडिशन FE भी लॉन्च किया जाता है। यह एस सीरीज के दमदार फीचर्स का एक सस्ता वेरिएंट है और कंपनी मानना है कि यह कई यूजर्स को काफी आकर्षित भी करता है।

A सीरीज के आसपास होती है कीमत

Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा चुका है। इनके नाम Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra है। बताते चलें कि फैन एडिशन के प्राइस सेगमेंट की तरह A सीरीज के फोन हैं।

सैमसंग की एस सीरीज एक फ्लैगशिप सीरीज है और उसके अलावा एक फोल्ड स्मार्टफोन सीरीज को भी हर साल लॉन्च करती है। सैमसंग इस साल Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। फोल्ड सेगमेंट में सैमसंग की बादशाहत बरकरार है और भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में इस कंपनी के कई फोन मौजूद हैं। हालांकि Xiaomi, Vivo और OPPO के फोल्ड फोन मौजूद है, जो अभी सिर्फ चीन तक सीमित हैं।