
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 25, 2025, 01:06 PM (IST)
Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट का ऐलान हो चुका है। सैमसंग का यह मच-अवेटेड लॉन्च इवेंट इस साल 9 जुलाई को आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने कई लेटेस्ट डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसमें Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Flip 7 FE, नया Tri-foldable, स्मार्टवॉच और TWS ईयरफोन्स आ सकते हैं। भले ही कंपनी ने अपने लेटेस्ट डिवाइस के नाम को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया हो, लेकिन कंपनी ने नए डिवाइस के लिए भारत में Pre-reservations शुरू कर दिए हैं। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
कंपनी ने Flipkart और Samsung की साइट पर Pre-reservations शुरू कर दिया है। यदि आप सैमसंग के नए फोल्डेबल, फ्लिप, TWS व स्मार्टवॉच खरीदने के इच्छुक हैं, तो आप प्री-रिजर्वेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको बस 1,999 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट पे करना होगा। इसके बाद आप नए सैमसंग डिवाइस खरीदने के साथ-साथ 5999 रुपये तक के बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। जैसे कि हमने बताया इस साल कंपनी Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Flip 7 FE, नया Tri-foldable, स्मार्टवॉच और TWS ईयरफोन्स को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
Samsung के नए डिवाइस के लिए Pre-reservations कराने वाले ग्राहकों को 5999 रुपये तक के बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे। इसके अलावा, उन्हें एक्सेसरीज कॉम्बो व अर्ली डिलीवरी जैसे बेनेफिट्स भी प्राप्त होंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्री-रिजर्वेशन के साथ मिलने वाले बेनेफिट्स का लाभ आप तभी उठा सकेंगे, जब आप इवेंट के दौरान लॉन्च हुए लेटेस्ट डिवाइस को अपने कार्ट में एड करते हैं। असल प्रोडक्ट खरीदते वक्त 1999 रुपये का टोकन अमाउंट आपके टोटल अमाउंट से कट जाएगा। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
लीक फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy Z Fold 7 को कंपनी Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, फ्लिप फोन में Exynos 2500 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोल्ड फोन 200MP कैमरा के साथ दस्तक दे सकता है। फोल्ड में कंपनी 4,272mAh बैटरी दे सकती है। वहीं, फ्लिप फोन 4,174mAh बैटरी के साथ आ सकती है।