comscore

Samsung ला रहा है कागज के जैसा फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, सामने आई लॉन्च डेट

Samsung 26 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन करेगी। इस दौरान वह Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 लॉन्च करेगी। बताते चलें कि सैमसंग ने Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को बीते साल 10 अगस्त को लॉन्च किया था।

Published By: Rohit Kumar | Published: May 16, 2023, 09:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन को जल्दी लॉन्च करेंगे।
  • Apple के iPhone की लॉन्चिंग के साथ गैप बनाने का इरादा।
  • Samsung Flip 5 में मिलेगा Samsung Dex का सपोर्ट।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung हर साल की तरह इस साल भी अपने फोल्ड सेगमेंट के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इनके नाम Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 हैं। यह फोन इस साल भी गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाएंगे। यह इवेंट 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस लॉन्च डेट का दावा एक लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया है, जो दक्षिण कोरिया का पब्लिकेशन है और उसका नाम Chosun है। news और पढें: OnePlus Open vs Samsung Galaxy Z Fold 5: एक-दूसरे से हैं कितने अलग? जानें यहां

कोरियाई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि टेक जगत की दिग्गज कंपनी सैमसंग 26 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन करेगी। इस दौरान वह Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 लॉन्च करेगी। बताते चलें कि सैमसंग ने Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को बीते साल 10 अगस्त को लॉन्च किया था। अब कंपनी बीते साल की तुलना में इस साल जल्द अपने हैंडसेट को लॉन्च करेगी। हालांकि अभी कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। news और पढें: Top-5 Smartphones launched in July: Nothing Phone (2) से लेकर Samsung Galaxy Z Fold5 तक, इस महीने लॉन्च हुए ये 5 धाकड़ स्मार्टफोन्स

Apple की वजह से लिया फैसला

कंपनी कुछ साल से लगातार अगस्त के दौरान फोल्ड सेगमेंट के स्मार्टफोन लॉन्च करती है। लेकिन इस बार कंपनी ऐप्पल के न्यू आईफोन की लॉन्चिंग के साथ एक बड़ा गैप बनाना चाहती है, जो हर साल सितंबर में लॉन्च होता है। कंपनी नई मार्केटिंग स्ट्रैजिटी ला रहा है, जिसकी वजह से इस बार जल्दी लॉन्चिंग हो सकती है।

कई लीक्स आ चुके हैं सामने

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इन लीक्स में स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। Z Flip 5 को लेकर एक लेटेस्ट जानकारी सामने आई थी, जिसमें बताया जा चुका है कि अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन में Samsung DeX का इस्तेमाल किया जाएगा। और यह सैमसंग डेक्स के साथ आने वाला सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा।

Samsung Galaxy Z Fold 5 में मिलेगा वॉटर ड्रॉप हिंज

सैमसंग का यह स्मार्टफोन कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कंपनी वॉटरड्रॉप हिंज का इस्तेमाल करेगी, जो स्क्रीन फोल्ड वाले मैकेनिज्म को बेहतर करने का काम करता है। साथ ही इस बार कैमरा सेटअप आदि में भी अपग्रेड देखने को मिलेंगे।

Samsung Galaxy Z Flip 5 के फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 5 में बड़ा कवर स्क्रीन देखने को मिल सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में 8GB Ram देखने को मिलेगी। इसके अलावा स्टोरेज के तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जो 128GB, 256GB, और 512GB की स्टोरेज होगी। इसमें बैक पैनल पर 12-12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।