
Samsung Galaxy Z Flip 6 के साथ Galaxy Z Fold 6 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा। ये फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल के अंत में पेश किए जा सकते हैं। नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को जुलाई, 2023 में लॉन्च किए गए Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 के सक्सेसर के तौर पर लाया जाएगा। कंपनी ने इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई खास जानकारी शेयर नहीं दी है।
हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में इसके खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन में Galaxy Z Flip 5 से बड़ा बैटरी पैक मिलेगा। इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, फोन बेहतर कैमरा सेटअप से लैस होगा। आइये, डिटेल में जानते हैं।
GalaxyClub रिपोर्ट का कहना है कि Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है। बता दें कि Galaxy Z Flip 5 फोन 3,700mah बैटरी के साथ आता है। रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट के लिए टेस्ट की गई बैटरी में से एक की रेटेड कैपेसिटी 1,097mAh है, जबकि दूसरी की रेटेड कैपेसिटी 2,790mAh है। इसका मतलब है कि कुल रेटेड कैपेसिटी 3,887mAh है। इसे 4,000mAh की सामान्य बैटरी कैपेसिटी के रूप में कहा जा सकता है। बता दें कि हाल में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी S24 को सामान्य बैटरी कैपेसिटी को 4,000mAh के साथ लिस्ट किया गया है, इसकी रेटेड कैपेसिटी 3,880mAh है।
पिछली लीक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy Z Flip 6 स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसमें बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। इससे ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
अगर नेक्स्ट जेनरेशन फोल्डेबल फोन की बात करें तो सैमसंग के इस फोन को बड़े डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 3.9 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो कि Galaxy Z Flip 6 में मिलने वाले 3.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले से 0.5 इंच बड़ा है। आगे आने वाले समय में सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की अन्य डिटेल सामने आ सकती है। साथ ही, उम्मीद है कि कंपनी भी इससे संबंधित अन्य जानकारियां दे सकती है। हालांकि, स्मार्टफोन्स के लिए अभी लोगों को थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language