comscore

Samsung Galaxy Z Flip 5 में मिलेगा कंप्यूटर वाला फीचर, जानें क्या होंगी खूबियां

Samsung DeX की बात करें तो इसमें यूजर्स स्मार्टफोन को वर्क स्टेशन डेस्कटॉप जैसे इंटरफेस में बदल सकता है। इसके लिए फोन को किसी भी स्क्रीन या मॉनिटर से कनेक्ट करके उसे कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: May 15, 2023, 03:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy Z Flip 5 में Samsung DeX मिलेगा।
  • Samsung Galaxy Z Flip 5 में बैक पैनल पर डुअल कैमरा मिलेगा।
  • Samsung Galaxy Z Flip 5 में बड़ा कवर स्क्रीन देखने को मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung इस साल फोल्ड स्क्रीन वाले दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी, जिनके नाम Samsung Galaxy Z Flip 5 और Samsung Galaxy Z Fold 5 होंगे। फ्लिप 5 के बारे में लेटेस्ट जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि इस बार Samsung DeX का सपोर्ट मिलेगा। इसका साथ ही बेहतर स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलेंगे। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। news और पढें: 8GB RAM, 3700mAh बैटरी और 12MP + 12MP कैमरा वाले Samsung Galaxy Z Flip 5 पर Discount, 14000 कम में खरीदने का मौका

Samsung DeX की बात करें तो इसमें यूजर्स स्मार्टफोन को वर्क स्टेशन डेस्कटॉप जैसे इंटरफेस में बदल सकता है। इसके लिए फोन को किसी भी स्क्रीन या मॉनिटर से कनेक्ट करके उसे कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं। news और पढें: Samsung Galaxy Z Flip 6 फोन खरीदना जेब पर पड़ेगा भारी, कीमत हुई लीक

Samsung DeX वाला सबसे कॉम्पैक्ट फोन होगा

सैमसंग के फ्लिप स्मार्टफोन में अगर यह फीचर्स आता है तो यह इस सेगमेंट का सबसे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन होगा। सैमसंग डेक्स के बारे में जो लोग नहीं जानते हैं, उनके लिए हम बता देते हैं कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से किसी भी एक्सटर्नल डिवाइस या स्मार्ट टीवी या मॉनिटर को डेस्कटॉप के इंटरफेस में कंवर्ट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स वायरलेस या फिर HDMI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सैमसंग पहले ही विंडोज और मैक प्लेटफॉर्म के लिए DeX app को तैयार कर चुका है। इसकी मदद से यूजर्स USB-C cable या वायरलेस माध्यम से मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल में मौजूद कंटेंट मैसेज या व्हाट्सऐप आदि को एक्सेस कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 5 के फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 5 के बारे में अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि कंपनी इस बार आउटर साइड पर बड़ा डिस्प्ले इस्तेमाल कर सकती है। यह अपकमिंग फोन Android 13 और One UI 5.1.1 पर काम करता है। इस बार स्नैड्रैगन के फ्लैगशिप सेगमेंट का प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस हैंडसेट को लेकर कोई स्पेसिफिकेशन जारी नहीं किए गए हैं। इसमें रियर पैनल पर बीते साल की तरह डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।