
Samsung Galaxy Z Flip 5 का रेंडर और डिजाइन लीक हुआ है। सैमसंग का यह फ्लिप स्मार्टफोन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले Galaxy Z Fold 5 का भी रेंडर सामने आया था, जिसके साथ फोन के अहम फीचर्स भी लीक हुए थे। Galaxy Z Flip 5 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 4 का अपग्रेड मॉडल होगा। फोन के कवर डिस्प्ले में अहम बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही, फोन के प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा फीचर्स को भी इंप्रूव किया जाएगा। आइए, जानते हैं सैमसंग के अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन के बारे में…
OnLeaks ने MediaPeanut के साथ मिलकर Galaxy Z Flip 5 का रेंडर शेयर किया है। इस फोन के CAD रेंडर में एक पंच-होल डिजाइन वाली फोल्डेबल स्क्रीन मिलेगी, जो पिछले साल आए फ्लिप फोन की तरह ही है। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के फोल्डेबल स्क्रीन की साइज 6.7 इंच हो सकती है। इस रेंडर में फोन के बाहरी यानी कवर डिस्प्ले को भी देखा जा सकता है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बड़ा है। इस कवर डिस्प्ले का शेप अलग तरीके का है, यह न तो स्कॉयर है और न ही रेक्टेंगुलर है। हालांकि, कवर डिस्प्ले में फोन के कैमरे की प्लेसिंग में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इस फोन के बैक में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
Good Morning #FutureSquad! Here comes your first and most comprehensive look at the #Samsung #GalaxyZFlip5 (360° video + crispy 5K renders + dimensions)!
On behalf of new Partner @MediaPeanutBlog 👉🏻 https://t.co/1MZ5k32IL0 pic.twitter.com/excySevmYI
— Steve H.McFly (@OnLeaks) April 30, 2023
Galaxy Z Flip 5 के पहले आ चुके रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन में 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। सैमसंग का यह अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन 12MP + 12MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और 3x ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर्स भी मिल सकता है।
सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन 4,200mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जिसके साथ 25W वायर्ड और 10W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, Wi-Fi, Bluetooth, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 के साथ आएगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंडेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language