06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy Unpacked 2023: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 की कीमत लीक, जानें ऑफर्स

Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स की कीमत लॉन्च से कुछ घंटो पहले लीक हो गई है। कीमत के साथ-साथ लॉन्च ऑफर्स की डिटेल्स भी ऑनलाइन सामने आ गई है।

Published By: Manisha

Published: Jul 26, 2023, 11:53 AM IST

Samsung-Unpacked-Flip-Event

Story Highlights

  • Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट में लॉन्च होंगे फोन
  • शाम 4.30 बजे शुरू होगा इवेंट
  • फोन की कीमत और ऑफर्स लॉन्च से पहले हुए लीक

Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट आज 26 जुलाई को दक्षिण कोरिया सियोल में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। फोन के अलावा, इवेंट में Galaxy Watch 6 सीरीज और Tab S9 सीरीज भी पेश की जाएगी। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा। लॉन्च शुरू होने से चंद घंटो पहले सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है।

टिप्सटर Paras Guglani के ट्वीट में Samsung Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 स्मार्टफोन्स की कीमत और लॉन्च ऑफर्स की जानकारी दी गई है। ट्वीट की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन की शुरुआती कीमत 1,50,000 रुपये होगी। वहीं फ्लिप 5 फोन को 1,00,000 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। ट्वीट में लॉन्च ऑफर्स की भी डिटेल दी गई है। इसके मुताबिक, फोल्ड 5 फोन के साथ कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड पर 6,500 रुपये का डिस्काउंट देगी, वहीं फ्लिप फोन के साथ 5000 रुपये का।

Samsung Galaxy Z Fold 5

लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 फोन में 7.6 इंच का AMOLED FHD+ प्राइमरी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 6.2 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट मिल सकता है। इसके फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 10MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। फोन में 4,400mAh की बैटरी और 45W वायर्ड और 15W रिवर्स वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 5

वहीं, दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 फोन में 6.7 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले और 3.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह दोनों भी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा, फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा व 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 4,400mAh की होगी, जिसके साथ 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language