Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 30, 2024, 10:19 AM (IST)
Samsung Galaxy S25 की लॉन्चिंग की खबरें काफी समय से आ रही हैं। इस सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस बार कंपनी सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Galaxy S25 Slim ला सकती है। इस फोन को कंपनी स्लीक और स्लिम डिजाइन के साथ लेकर आएगी। नई लीक की मानें तो कंपनी के इस स्मार्टफोन का मुकाबला अपकमिंग iPhone 17 Air से होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल लीक हुई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Samsung Galaxy S25 Series की सेल शुरू, मिल रहा 18000 रुपये तक का ऑफ
Samsung Galaxy S25 Series 22 जनवरी, 2025 को लॉन्च हो सकती है। पिछली रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज के सभी फोन्स एक साथ आएंगे। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो स्लिम वेरिएंट को सीरीज के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा। साथ ही, इस रिपोर्ट में यह भी क्लेम किया गया है कि स्मार्टफोन सैमसंग के लेटेस्ट One UI 7 beta पर रन करता है। और पढें: Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च कंफर्म, Galaxy Unpacked 2025 में दिखी पहली झलक
Beta में US कैरियर स्पेसिफिक सैमसंग फोन मॉडल की लिस्ट शामिल है, लेकिन Galaxy S25 Slim का मॉडल नंबर विशेष रूप से अनुपस्थित है। इससे पता चलता है कि स्लिम एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 के साथ लॉन्च होने वाले डिवाइस की शुरुआती लहर का हिस्सा नहीं होगा। पहले लीक रिपोर्ट की मानें तो Galaxy S25 स्लिम अगले साल की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल और जून के बीच में लॉन्च हो सकता है। और पढें: भारत में Samsung Galaxy S25 सीरीज की इतनी है कीमत, जानें ऑफर्स
फीचर्स की बात करें तो Galaxy S25 Slim स्मार्टफोन में 4700mAh या फिर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC मिलने की उम्मीद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। कंपनी जल्द इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में अन्य डिटेल शेयर कर सकती है।