comscore

Samsung की बड़ी तैयारी, लेकर आ रहा एक और पतला स्मार्टफोन!

Samsung Galaxy S25 FE से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इस कड़ी में एक और रिपोर्ट सामने आई है। इससे फोन के डिस्प्ले और डायमेंशन का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 08, 2025, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S25 Series के तहत Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को ग्लोबल बाजार में उतारा था, जिन्हें खूब पसंद किया गया। इसके बाद सबसे पतले फोन Samsung Galaxy S25 Edge से पर्दा उठाया गया। अब कंपनी इस लाइनअप में एक और डिवाइस Samsung Galaxy S25 FE को जोड़ने की तैयारी में लगी है। इस बीच अपकमिंग फोन की अहम डिटेल लीक हो गई है। आइए जानते हैं… news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

पुराने वर्जन से होगा पतला

ZDNet की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Samsung Galaxy S25 FE को इस साल ग्लोबल मार्केट में लाया जाने वाला है। यह मौजूदा Samsung Galaxy S24 FE से पतला होगा। इसकी थिकनेस 7.4mm होगी। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए Flexible OLED पैनल दिया जा सकता है। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बेजल भी पतले होंगे। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की स्क्रीन दी जाने की संभावना है। इसके अलावा, फोन से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 25 एफई में सीमलेस फंक्शनिंग के लिए Exynos 2400 चिपसेट दी जा सकती है। फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

इस स्मार्टफोन में Android 16 बेस्ड OS दी जाने की संभावना है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 4,700mAh की बैटरी मिल सकती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने अभी तक Galaxy S25 FE की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि फोन को अक्टूबर के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है। इसकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।