Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर्स और खासियतें

Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए अपना नया धमाकेदार स्मार्टफोन Galaxy S25 FE लॉन्च कर दिया है। पावरफुल प्रोसेसर, दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरे के साथ यह फोन खास ऑफर्स में मिल रहा है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 15, 2025, 11:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S25 FE भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 4 सितंबर को ग्लोबल इवेंट में पेश किया था और अब इसे भारत में उपलब्ध कराया गया है। फोन में कंपनी ने कई पावरफुल फीचर्स दिए हैं, जैसे इन-हाउस Exynos 2400 प्रोसेसर, दमदार 4,900mAh बैटरी और शानदार डिस्प्ले। सबसे खास बात यह है कि सैमसंग इस फोन के साथ 7 साल तक एंड्रॉयड OS और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा कर रहा है, जो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने लायक बनाता है। भारत में लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसके साथ खास स्टोरेज अपग्रेड ऑफर की भी घोषणा की है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा स्टोरेज कम दाम में मिल सकेगा।

कीमत और ऑफर्स?

कीमत और ऑफर्स की बात करें तो भारत में Galaxy S25 FE की शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसका 8GB + 256GB मॉडल 65,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि हाई-एंड 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 77,999 रुपये तय की गई है, खास ऑफर के तहत जो ग्राहक 256GB वाला मॉडल खरीदेंगे, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त पैसे के 512GB स्टोरेज अपग्रेड मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 5,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रही है। यह फोन White, Navy, Icyblue और Jetblack कलर ऑप्शन में मिलेगा। इसकी बिक्री 29 सितंबर से सैमसंग की वेबसाइट, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, चुनिंदा रिटेलर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर शुरू होगी।

फोन का डिस्प्ले कैसी है?

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy S25 FE में 6.7-इंच का फुलHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले की मजबूती के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दिया गया है।

कैमरा कितना दमदार है?

कैमरा सेटअप की बात करें तो यह फोन फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन है। पीछे की ओर इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।