Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 20, 2025, 10:49 AM (IST)
Samsung Galaxy S25 Series को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। अब इस फ्लैगशिप लाइनअप में नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 FE को एड करने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग फोन से जुड़े फीचर्स लीक हो गए हैं। इसकी संभावित कीमत सामने आई है। इस कड़ी में डिवाइस की फोटो लीक हो गई है। इसमें हैंडसेट की पहली झलक देखी जा सकती है। और पढें: Samsung Galaxy S25 FE फोन की सेल हो गई शुरू, 256GB स्टोरेज खरीदने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज
fonearena ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि @OnLeaks ने Samsung Galaxy S25 FE की इमेज शेयर की है, जिसको देखने से पता चलता है कि फोन के बेजल Galaxy S24 FE के तुलना में छोटे हैं। इसका लुक एस 24 एफई से मिलता-जुलता है। इसके बटन और कैमरा प्लेसमेंट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। और पढें: Samsung Galaxy S25 FE भारत में लॉन्च, जानें कीमत, ऑफर्स और खासियतें
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दी जा सकती है, जबकि बैंचमार्क साइट की लिस्टिंग से Exynos 2400e प्रोसेसर होने की जानकारी मिली है। और पढें: भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy S25 FE की कीमत! टिप्सटर ने दी जानकारी
यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड One UI 8 पर काम करेगा। इसमें सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में एचडी डिस्प्ले और 512GB तक की स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाईफाई, ई-सिम, सिम कार्ड स्लॉट और USB-C पोर्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
कोरियन कंपनी सैमसंग ने फिलहाल Samsung Galaxy S25 FE की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन से अगस्त में पर्दा उठाया जा सकता है। इसकी कीमत 60 से 65 हजार के बीच होने की संभावना है।
गैलेक्सी एस 25 एफई को Samsung Galaxy S24 FE के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाने की तैयारी चल रही है। गैलेक्सी एस 24 एफई की बात करें, तो इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 59,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में Dynamic AMOLED डिस्प्ले और Exynos 2400e प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 50MP कैमरा के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है।