18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone की तरह दिखेगी Samsung Galaxy S24 Series, डिजाइन हुई लीक

Samsung Galaxy S24 Series के बारे में नई लीक सामने आई है। सैमसंग की अगली फ्लैगशिप सीरीज की डिजाइन iPhone की तरह होगी। इसके फ्रेम में आईफोन वाले एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 18, 2023, 02:55 PM IST | Updated: Aug 18, 2023, 02:57 PM IST

Representational Image
Samsung Galaxy S24 Representative Image

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S24 Series की डिजाइन की जानकारी सामने आई है।
  • सैमसंग की यह फ्लैगशिप सीरीज iPhone वाले डिजाइन एलिमेंट के साथ आ सकती है।
  • इस स्मार्टफोन सीरीज के कई फीचर्स भी पिछली सीरीज के मुकाबले अपग्रेड की जाएगी।

Samsung Galaxy S24 Series को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी की डिटेल्स पहले ही लीक हो चुके हैं। अब इस सीरीज की डिजाइन लीक हुए है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस बार सैमसंग के प्रीमियम फोन देखने में iPhones की तरह लगेंगे। कंपनी ने इस साल लॉन्च हुए सभी मॉडल में एक जैसा डिजाइन रखा है। अपकमिंग सीरीज के फ्रेम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसकी वर्टिकल फ्रेम डिजाइन iPhone से इंस्पायर्ड होगी और यह Meizu 20 की तरह दिखेगी। इसके साइड पैनल पर दिए गए बटन्स का शेप भी शार्प होगा और यह आईफोन की तरह दिखेगा।

Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ की डिजाइन को टिप्स्टर Ice Universe ने शेयर किया है। Meizu 20 फोन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S24 और Galaxy S24+ में वर्टिकल फ्रेम डिजाइन मिलेगा, जो iPhone की तरह होगा। हालांकि, सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज का रेंडर फिलहाल सामने नहीं आया है। इससे पहले Ice Universe ने इस सीरीज के डिवाइसेज की बैटरी की डिटेल लीक की थी।

Samsung Galaxy S24 Series के फीचर्स (संभावित)

Samsung Galaxy S24+ 5G को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है, जिसमें इसके प्रोसेसर को सिंगल कोर में 2,233 का स्कोर मिला है, जबकि इसे मल्टीकोर में 6,661 स्कोर मिला है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, Samsung Gaalxy S4 Series में 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB/1TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। ये डिवाइसेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।

TRENDING NOW

TUV लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग सीरीज में पिछली सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके Galaxy S24+ में 4,755mAh, जबकि Galaxy S24 Ultra में 4,900mAh की बैटरी मिलेगी, जो इस साल आई Galaxy S23+ के 4,300mAh बैटरी के मुकाबले ज्यादा है। इसके अलावा सैमसंग भी अपनी इस सीरीज को 65W USB Type C सुपरफास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च कर सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language