Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 18, 2023, 02:55 PM (IST)
Samsung Galaxy S24 Representative Image
Samsung Galaxy S24 Series को अगले साल लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज के डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी की डिटेल्स पहले ही लीक हो चुके हैं। अब इस सीरीज की डिजाइन लीक हुए है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस बार सैमसंग के प्रीमियम फोन देखने में iPhones की तरह लगेंगे। कंपनी ने इस साल लॉन्च हुए सभी मॉडल में एक जैसा डिजाइन रखा है। अपकमिंग सीरीज के फ्रेम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसकी वर्टिकल फ्रेम डिजाइन iPhone से इंस्पायर्ड होगी और यह Meizu 20 की तरह दिखेगी। इसके साइड पैनल पर दिए गए बटन्स का शेप भी शार्प होगा और यह आईफोन की तरह दिखेगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Samsung Galaxy S24 और Galaxy S24+ की डिजाइन को टिप्स्टर Ice Universe ने शेयर किया है। Meizu 20 फोन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S24 और Galaxy S24+ में वर्टिकल फ्रेम डिजाइन मिलेगा, जो iPhone की तरह होगा। हालांकि, सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज का रेंडर फिलहाल सामने नहीं आया है। इससे पहले Ice Universe ने इस सीरीज के डिवाइसेज की बैटरी की डिटेल लीक की थी। और पढें: Flipkart vs Amazon: दिवाली सेल में कौन दे रहा है ज्यादा अच्छे ऑफर्स, कहां से मोबाइल मिलेगा सस्ता
Breaking
The middle frame design of S24 and S24+ has changed, and it has become a vertical frame design similar to iPhone. The picture shows Meizu 20, which is probably like this. pic.twitter.com/MG4hwn7pMQऔर पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) August 18, 2023
Samsung Galaxy S24+ 5G को गीकबेंच पर भी देखा जा चुका है, जिसमें इसके प्रोसेसर को सिंगल कोर में 2,233 का स्कोर मिला है, जबकि इसे मल्टीकोर में 6,661 स्कोर मिला है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, Samsung Gaalxy S4 Series में 8GB/12GB RAM और 256GB/512GB/1TB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। ये डिवाइसेज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 या Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं।
TUV लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग सीरीज में पिछली सीरीज के मुकाबले बड़ी बैटरी मिलेगी। इसके Galaxy S24+ में 4,755mAh, जबकि Galaxy S24 Ultra में 4,900mAh की बैटरी मिलेगी, जो इस साल आई Galaxy S23+ के 4,300mAh बैटरी के मुकाबले ज्यादा है। इसके अलावा सैमसंग भी अपनी इस सीरीज को 65W USB Type C सुपरफास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च कर सकता है।