27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy S23 में मिलेंगे 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Gen 2 जैसे फीचर्स

Samsung Galaxy S23 सीरीज 1 फरवरी को आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked में लॉन्च होगी। इस सीरीज में 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Gen 2 जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Jan 16, 2023, 09:04 AM IST

Samsung phone

Story Highlights

  • Samsung Galaxy S23 सीरीज में लॉन्च होंगे 3 स्मार्टफोन।
  • Galaxy S23 Ultra वेरिएंट में मिलेगा 200MP का कैमरा।
  • तीनों स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा।

Samsung Galaxy S23 सीरीज को लेकर कंपनी ने बड़ी तैयारी की है और कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 1 फरवरी को लॉन्च होगी और इसमें तीन स्मार्टफोन दस्तक देंगे, जिनके नाम Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra हो सकते हैं। इनकी लॉन्चिंग से पहले ही कई खूबियों से पर्दा उठा दिया गया है। लेटेस्ट लीक की जानकारी Evan Blass ने शेयर की है।

सैमसंग गैलेक्सी S की लेटेस्ट सीरीज के अल्ट्रा मॉडल का डिजाइन पुराने मॉडल के डिजाइन से मिलता जुलता नजर आ सकता है। इसमें Botanic Green, Cotton Flower, Misty Lilac और Phantom Black जैसे कलर उपलब्ध होंगे। अल्ट्रा वेरिएंट में 200MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें बेहतर जूम और फोटोग्राफी के लिए कई नए मोड्स भी दिए जा सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 सीरीज में नजर आएंगी ये खूबियां

सैमसंग की इस सीरीज को लेकर अब तक कई खूबियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें प्रोसेसर, रैम और कैमरा तक की जानकारी शेयर की जा चुकी है। सभी फीचर्स को कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है। सैमसंग की इस सीरीज के तीनों हैंडसेट में Qualcomm के Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर मोबाइल को दमदार स्पीड और स्मूद एक्सपीरियंस देता है।

Galaxy Unpacked में लॉन्च हो सकता है लैपटॉप

कोरियाई कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह 1 फरवरी को Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान कंपनी गैलेक्सी एस 23 सीरीज के साथ Galaxy Book laptops को लॉन्च कर सकती है, जिसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy S23 5G के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy S23 5G के लीक्स स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz है। इसमें भी क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि अभी इस सीरीज के तीनों मोबाइल को लेकर कई खूबियों से पर्दा उठना बाकी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language