comscore

Samsung Galaxy M34 5G की लिस्टिंग Amazon India पर हुई लाइव, जल्द होगा भारत में लॉन्च

Amazon India पर Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया गया है। जानें भारत में कब लॉन्च होगा यह नया 5G फोन।

Published By: Manisha | Published: Jun 22, 2023, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy M34 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च
  • सैमसंग साइट पर हाल ही में लाइव हुआ था सपोर्ट पेज
  • अब Amazon पर लाइव हुई लिस्टिंग
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy M34 5G भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हाल ही में इस फोन का सपोर्ट पेज Samsung India पर लाइव हुआ था। वहीं, अब Amazon India वेबसाइट पर इस फोन को डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया गया है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसंग का यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर, बैक में 48MP मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर वाले Samsung फोन्स पर सुपर डील, काम भाव में खरीदने का चांस

Amazon India पर Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया गया है। इससे पता चलता है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, साइट पर फिलहाल न तो फोन की लॉन्च डेट और न ही कोई फीचर्स रिवील किए गए हैं। अमेजन पर फिलहाल फोन को Coming Soon टैग के साथ टीज किया गया है। news और पढें: Raksha Bandhan Sale: इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें नया स्मार्टफोन, Amazon लाया स्पेशल ऑफर

अमेजन टीजर पेज से फोन के बैक और साइड लुक भी देखने को मिला है। फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश लाइट के साथ दिया जाएगा। वहीं, साइट में वॉल्यूम और पावर बटन देखे जा सकते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G Expected Specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग स्मार्टफोन में 6.6 इंच का Full HD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

इसके साथ 8MP का सेकेंडरी और 5MP का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Samsung Galaxy F54 5G India launch

बता दें कि सैमसंग ने कुछ समय पहले Samsung Galaxy F54 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 27,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में शानदार फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, यह Exynos 1380 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।