06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M16 और F16 5G के सपोर्ट पेज हुआ लाइव, रिवील हुआ अहम फीचर

Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy F16 5G के सपोर्ट पेज लाइव हो चुके हैं। इन पेज से अपकमिंग हैंडसेट्स की रैम की जानकारी मिली है। इससे पहले फोन्स को BIS पर देखा गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 21, 2025, 01:55 PM IST

Samsung Galaxy M35 5G (10)

Samsung भारत में गैलेक्सी एस 25 सीरीज को पेश करने के बाद दो नए स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy F16 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन दोनों अपकमिंग डिवाइस को BIS पर देखा जा चुका है। अब स्मार्टफोन्स के सपोर्ट पेज लाइव हो चुके हैं। इनसे हैंडसेट्स की रैम का पता चला है। आइए जानते हैं…

91 मोबाइल रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफिशियल साइट पर Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy F16 5G के सपोर्ट पेज एक्टिव हैं। इन दोनों पेज से पता चला है कि गैलेक्सी एम16 का मॉडल नंबर SM-M166P है। गैलेक्सी एफ 16 फोन SM-M166P मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है।

इतनी होगी रैम

पेज से मॉडल नंबर के अलावा फोन्स में मिलने वाली रैम की जानकारी मिली है। गैलेक्सी एम 16 और एफ 16 में 4GB रैम दी जाएगी। इनमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है, जिन्हें एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

अन्य डिटेल

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट और लीक्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम16 में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि एफ 16 में Dimensity 6100+ चिप मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

माना जा रहा है कि Samsung Galaxy M16 और Samsung Galaxy F16 को मार्च के अंत या फिर अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इन दोनों हैंडसेट्स की कीमत 15 हजार से कम होगी। इनकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon से की जा सकती है।

Samsung Galaxy A06 से उठा पर्दा

बता दें कि कोरियन ब्रांड सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी ए06 को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ-साथ 6GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज दी गई है।

TRENDING NOW

इस स्मार्टफोन का कैमरा 50MP का है। इसमें 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। लंबे बैटरी बैकअप के लिए हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको IP54 रेटिंग की रेटिंग मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language