01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy M14 5G को लेकर बड़ा खुलासा, फास्ट चार्जिंग समेत होंगे धाकड़ फीचर्स

Samsung Galaxy M14 5G एक Affordable 5G Phone होगा। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और बैटरी को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर मिलेगा। हाल ही में इसे कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 01, 2023, 08:59 AM IST

Samsung Galaxy M14 5G
सांकेतिक फोटो। (Image: Samsung)

Story Highlights

  • Samsung Galaxy M14 5G में बैक ट्रिपल कैमरा सेटअप है।
  • सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  • यह फोन 25W के फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा।

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को लेकर लेटेस्ट रेंडर्स सामने आया है और यह एक Affordable 5G Phone होगा। यह फोन जल्द ही दस्तक दे सकता है। हाल ही में इसे BIS, Bluetooth SIG और बीते साल के आखिर में Geekbench पर लिस्टेड किया जा चुका है। अब लेटेस्ट लीक को TheTechOutlook ने पब्लिश किया है, जिसमे स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक, डिजाइन और कलर वेरिएंट की जानकारी शेयर की गई है।

Samsung Galaxy M14 5G को तीन कलर वेरिएंट डार्क ब्लू, ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस में मॉडेस्ट डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। फ्रंट डिजाइन पर वॉटरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है। बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें LED flash के साथ दी गई है। यह स्मार्टफोन Galaxy A14 5G से मिलता जुलता है।

Samsung Galaxy M14 5G के सर्टिफिकेशन

Samsung Galaxy M14 5G को Bluetooth SIG पर लिस्टेड किया जा चुका है और इसका मॉडल नंबर SM-M146B/DS, SM-E14B/DS, and SM-M146B/DSN है। इसके ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इसमें Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी का इस्तेमाल किया जाएगा।

Samsung M14 5G का प्रोसेसर और रैम

गीकबेंच की लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि इसमें सैमसंग के इन हाउस चिपसेट Exynos 1330 का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 4 GB RAM के साथ आएगा। यह डिवाइस Android 13 OS और One UI 5.0 पर काम करता है। FCC सर्टिफिकेशन के मुताबिक, सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग मिलेगा।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy A14 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Samsung Galaxy M14 5G फोन A14 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। A14 5G में 6.6 इंच का PLS LCD स्क्रीन दिया गया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें सैमसंग के इनहाउस Exynos 1330 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB रैम के साथ आता है। इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा है, वहीं बैक पैनल पर 50-megapixel का प्राइमरी कैमरा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language