Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 08, 2025, 06:26 PM (IST)
Samsung Galaxy F56 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की F सीरीज का पतला डिवाइस है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Samsung Sound Tower 2026 लाइनअप भारत में लॉन्च, 240W तक मिलेगा दमदार साउंड आउटपुट
कंपनी ने Samsung Galaxy F56 5G फोन को 25,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक वेरिएंट 8GB RAM + 256GB का है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही पोन में Green और Violet दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: 5G के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, 15000 से कम में लाएं घर
फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy F56 5G फोन में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में 1200 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus Plus प्रोटेक्शन भी मिलती है। इसके अलावा, फोन Exynos 1480 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मौजूद है। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale: Sony-JBL जैसे ब्रांड्स के हेडफोन पर भारी छूट, ईयरबड्स पर भी गजब ऑफर
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए Knox Vault फीचर भी दिया गया है। साथ ही इसमें Samsung Wallet के साथ आपको Tap and Pay फीचर भी मिलेगा। यह फोन 7.2mm पतला है। इसे F सीरीज का सबसे पतला फोन कहा गया है।