comscore

Samsung Galaxy F55 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, कीमत भी हुई रिवील

Samsung Galaxy F55 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन लेदर बैक पैनल क साथ आएगा। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फोन की कीमत के भी संकेत दे दिए हैं।

Published By: Manisha | Published: May 09, 2024, 03:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F55 5G फोन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • फोन की कीमत 2X999 रुपये से शुरू होगी
  • फोन में मिलेगा लेदर बैक पैनल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग हाल ही में कंफर्म की गई थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज से भी पर्दा उठा दिया है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन लेदर बैक पैनल के साथ आएगा। इसके साथ फोन में दो कलर ऑप्शन मिलेंग। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Samsung Galaxy Tab A11+ का इंडिया लॉन्च कन्फर्म, ये हो सकती है कीमत

Samsung Galaxy F55 5G India launch date, Price Teaser

कंपनी ने Samsung India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Samsung Galaxy F55 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 17 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ फोन की कीमत के भी संकेत दिए हैं। कंपनी की मानें, तो इस फोन की शुरुआती कीमत 2X999 रुपये में पेश किया जाएगा। ऐसे में माना जा सकता है कि फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम की होगी। news और पढें: 200MP कैमरा, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले Vivo X200 Pro 5G पर 9000 रुपये का Discount, सस्ते में खरीदने का मौका


हाल ही में कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया था। इस टीजर वीडियो के जरिए फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इसमें फोन लेदर बैक पैनल के साथ देखा जा सकता है, जिसमें Saddle Stitch पैटर्न के साथ दस्तक देगा। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Apricot Crush और Raisin Black मिलेंगे।

Samsung Galaxy F55 5G leak specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ55 फोन में Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट मिलेगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 8GB RAM मिलेगा। इस फोन में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB मॉडल्स मिलने की उम्मीद है। यह फोन Android 14 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।