
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग हाल ही में कंफर्म की गई थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। सिर्फ लॉन्च डेट ही नहीं कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज से भी पर्दा उठा दिया है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग का यह फोन लेदर बैक पैनल के साथ आएगा। इसके साथ फोन में दो कलर ऑप्शन मिलेंग। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Samsung India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Samsung Galaxy F55 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 17 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के साथ फोन की कीमत के भी संकेत दिए हैं। कंपनी की मानें, तो इस फोन की शुरुआती कीमत 2X999 रुपये में पेश किया जाएगा। ऐसे में माना जा सकता है कि फोन की कीमत 30,000 रुपये से कम की होगी।
Flaunting your best will now feel like a breeze. Presenting the all-new #GalaxyF55 5G, crafted to slay the world with just its looks. Launching on 17th May, 12 noon. Starting at ₹ 2X999*. *T&C apply. Get notified: https://t.co/lSZJF3KC5X. #CraftedByTheMasters #Samsung pic.twitter.com/oR5ygHo6Bw
— Samsung India (@SamsungIndia) May 9, 2024
हाल ही में कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्च को कंफर्म किया था। इस टीजर वीडियो के जरिए फोन की पहली झलक देखने को मिली है। इसमें फोन लेदर बैक पैनल के साथ देखा जा सकता है, जिसमें Saddle Stitch पैटर्न के साथ दस्तक देगा। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Apricot Crush और Raisin Black मिलेंगे।
लीक फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ55 फोन में Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट मिलेगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 8GB RAM मिलेगा। इस फोन में 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB मॉडल्स मिलने की उम्मीद है। यह फोन Android 14 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language