Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 14, 2025, 03:21 PM (IST)
Samsung भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए अपनी दो सबसे पॉपुलर सीरीज M और F में दो नए फोन Samsung Galaxy M36 व Galaxy F36 को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच दोनों अपकमिंग डिवाइस को गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। दोनों के फीचर्स रिवील हो गए हैं। इनमें से गैलेक्सी एम36 को Amazon पर टीज भी करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
गैजेट360 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Samsung Galaxy F36 (इसे Samsung m36x भी माना गया है) को Xpertpick ने गूगल प्ले-कंसोल पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन के बैक-पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट में वॉटर ड्रॉप-नॉच स्टाइल वाला कैमरा दिया जाएगा। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अपकमिंग फोन में Exynos 1380 चिप और 6GB रैम दी जा सकती है। इसमें 1,080×2,340 पिक्सल रेजलूशन और 450ppi पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले मिलने की संभावना है। साथ ही, Android 15 पर काम करने वाला One UI 7 दिया जा सकता है।
अब सैमसंग गैलेक्सी एम36 पर आएं, तो इस डिवाइस में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी एफ 36 के फीचर्स से मिलते-जुलते होंगे। वहीं, Amazon पर एक्टिव टीजर को देखने से पता चला है कि स्मार्टफोन को Monster AIcon नाम से टीज किया जा रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस AI फीचर से लैस हो सकता है।
फिलहाल, दोनों स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लिस्टिंग से हिंट मिल रहा है कि स्मार्टफोन्स को जल्द इंडियन मार्केट में उतारा जा सकता है।
सैमसंग ने मई में अपने लंबे समय से चर्चा में बने Samsung Galaxy S25 Edge को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इस फ्लैगशिप हैंडसेट में 200MP का कैमरा और Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलता है। स्मूथ काम करने के लिए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 Elite चिप और 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह एंड्रॉइड 15 बेस्ड वन यूआई 7 पर काम करता है।