21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 की भारतीय कीमत का ऐलान, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy A56 और Samsung Galaxy A36 की भारत में कीमत का ऐलान हो गया है, लेकिन अभी तक Galaxy A26 का प्राइस रिवील नहीं किया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 03, 2025, 12:02 PM IST

Samsung Galaxy A56

Samsung ने हाल ही में Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 और Galaxy A26 को ग्लोबली पेश किया था। अब कंपनी ने इन तीनों में से गैलेक्सी ए36 और गैलेक्सी ए56 को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, अभी तक गैलेक्सी ए26 की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। टॉप फीचर्स की बात करें, तो तीनों डिवाइस में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए ए56 में Exynos 1580 चिपसेट दी गई है, जबकि ए34 में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, नए हैंडसेट्स में 50MP का कैमरा दिया गया है।

कितनी है कीमत

सबसे पहले Samsung Galaxy A56 की बात करें, तो इस हैंडसेट के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज क्रमश: 44,999 रुपये और 47,999 रुपये में मिल रहा है।

Samsung Galaxy A36 को भी तीन स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज का प्राइस 35,999 रुपये है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 38,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A56

गैलेक्सी ए56 फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 45w फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1080 x 2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। पावर के लिए हैंडसेट में Exynos 1580 चिप और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका वजन 198 ग्राम है।

TRENDING NOW

Samsung Galaxy A36

सैमसंग गैलेक्सी ए36 में 6.7 इंच का FHD+ Super AMOLED Infinity-O HDR डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1900 निट्स है। इस फोन में Snapdragon 6 Gen 3 चिप और 12GB तक रैम मिलती है। इसमें 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language