
Samsung Galaxy A34, Galaxy A54 को जल्द ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ समय से इन दोनों डिवाइसेज के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। हाल ही में आई एक लीक रिपोर्ट में इन दोनों फोन की डिजाइन लीक हुई है। साथ ही, इन दोनों फोन का एक रेंडर भी सामने आया है, जिसमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल की डिजाइन दिखी है। अब इन दोनों डिवाइसेज का ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज लीक हुआ है, जिसें इन दोनों फोन के कलर ऑप्शन और लुक भी कंफर्म हुआ है।
सामने आए ऑफिशियल मार्केटिंग इमेज भी पहले सामने आए रेंडर की तरह ही है। इन दोनों फोन के बैक पैनल में पिछले साल के मॉडल के मुकाबले अहम बदलाव किए गए हैं। इन दोनों फोन में इस बार कंपनी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। वहीं, फोन के बैक पैनल में दिए जाने वाले कैमरा बंप को हटाया गया है। इनके फ्रंट पैनल के डिजाइन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आइए, जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में…
इस सीरीज के Samsung Galaxy A54 5G में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो फुल एचडी (FHD+) रेजलोशन को सपोर्ट करेगा। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2430 x 1080 पिक्सल होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कंपनी इसके प्रोसेसर को भी इंप्रूव करेगी। यह स्मार्टफोन इन-हाउस Exynos 1380 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा।
फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी यानी मेन सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी और 25W USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। पिछले साल आए Galaxy A53 5G की तरह ही यह फोन भी IP67 वाटर और डस्ट प्रफ होगा। इसमें Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A34 5G में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल सकता है। इस फोन के बैक में 48MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। फोन के अन्य फीचर्स Galaxy A54 5G की तरह ही होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language