
Samsung Galaxy A26 5G स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। पहले से ही सैमसंग ए गैलेक्सी के कई स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। लॉन्चिंग से पहले फोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक रिपोर्ट में सामने आ गए हैं। हाल में फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन की जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो Samsung के एक अपकमिंग स्मार्टफोन को SM-A266B/DS मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है। यह फोन Galaxy A26 5G हो सकता है। इससे उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। मॉडल नंबर में दिया गया B और DS इंडियन वेरिएंट और डुअल सिम कार्ड सपोर्ट को दिखाता है।
लिस्टिंग में सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बार में अभी ज्यादा कुछ पता नहीं चला है। हालांकि, डिवाइस के इंडियन वेरिएंट को पहले Geekbench डेटाबेस में S5E8825 कोडनेम वाले Exynos SoC के साथ देखा गया है। इसका मतलब है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के इस अपकमिंग फोन में कंपनी इन-हाउस चिपसेट दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि S5E8825 कोडनेम कंपनी के Exynos 1280 SoC का है। इस चिपसेट में 2.40GHz पर दो Cortex A78, 2.00GHz पर 6 Cortex A55 कोर और एक Mali-G68 MP4 GPU मिलता है।
डेटाबेस के अनुसार, फोन Android 15 पर ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। इसके अलावा, सैमसंग ए सीरीज में दो और स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में है। इसमें Galaxy A36 5G और Galaxy A56 5G शामिल है। फोन्स को आगे आने वाले हफ्तों में भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा। कंपनी फोन्स के बारे में जल्द अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language