
Samsung Galaxy A25 5G के CAD रेंडर्स सामने आए हैं। सैमसंग के इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले अप्रैल में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में Galaxy A24 4G को पेश किया था। इस फोन की डिजाइन इस साल आई Galaxy S23 Series की तरह ही है, जिसके बैक में वर्टिकली अलाइंड ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। सैमसंग के इस बजट फोन के रेंडर्स OnLeaks ने शेयर किए हैं। पिछले साल कंपनी ने Galaxy A23 के 4G और 5G दोनों वेरिएंट्स पेश किए थे। इस साल कंपनी ने केवल Galaxy A24 4G बाजार में उतारा है। कंपनी Galaxy A24 5G को लॉन्च करेगी या नहीं यह भी फिलहाल साफ नहीं है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A25 5G में 6.44 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया जाएगा और यह हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। लीक रेंडर्स के मुताबिक, फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एक LED फ्लैशलाइट मिल सकता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ साइड में वॉल्यूम रॉकर्स भी मिलेंगे।
Samsung Galaxy A25 के CAD रेंडर्स के मुताबिक, फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलेगा। इस फोन का साइज Galaxy A24 की तरह हो सकता है। फोन के प्रोसेसर, कैमरा फीचर्स, RAM स्टोरेज आदि की कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
OnLeaks ने हाल ही में Samsung Galaxy S23 FE के भी CAD रेंडर्स शेयर किए थे। Galaxy S सीरीज का यह अपकमिंग फोन 6.4 इंच के FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में Samsung Exynos 2200 5G चिपसेट मिलेगा। फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। सैमसंग के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language