Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 16, 2023, 03:28 PM (IST)
Samsung ने इस साल की शुरुआत में Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को CES 2023 में लॉन्च किया था। इस फोन को इसके तुरंत बाद भारतीय बाजार में भी उतारा गया। अब सैमसंग ने इसके 4G वेरिएंट को मलेशिया में लॉन्च किया है। इस फोन को पिछले महीने मलेशिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया था, जहां फोन के सभी फीचर्स रिवील हुए थे। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने अब इस फोन की कीमत रिवील की है। इसे जल्द ही भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। आइए, जानते हैं सैमसंग के इस बजट फोन के फीचर्स के बारे में… और पढें: Samsung Galaxy A14 4G फोन 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग ने Galaxy A14 4G को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, सिल्वर और डार्क रेड में लॉन्च किया है। मलेशिया में यह फोन एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB में आता है, जिसकी कीमत MYR 799 (लगभग 14,700 रुपये) है। इसे सैमसंग मलेशिया की वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। और पढें: Samsung Galaxy A14 4G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, भारत में जल्द मारेगा एंट्री
Galaxy A14 4G में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे।
Samsung Galaxy A14 4G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।