
Samsung Galaxy A14 5G के लॉन्च के कुछ महीनों बाद कंपनी अब इसके 4G वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग के इस फोन को हाल ही में स्पॉट किया गया है। साथ ही, फोन की कीमत भी लीक हुई है। सैमसंग का यह फोन बजट प्राइस में आ सकता है। Galaxy A14 4G का लुक और डिजाइन इसके 5G की तरह ही होगा। कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में फिलहाल कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है।
SamInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये हो सकती है। इस फोन को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
मलेशिया में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A14 4G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले FHD+ यानी फुल एचडी प्लस रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल और आसपेक्ट रेश्यो 20:9 होगा।
सैमसंग के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP कैमरा मिल सकता है।
Galaxy A14 4G में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन 5000mAh बैटरी और USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इस फोन में Android 13 पर बेस्ड One UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। भारत में भी इसे इन्हीं फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।
सैमसंग का यह फोन 6.6 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें सैमसंग ने Exynos 1330 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यह फोन 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपये है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो, 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। सैमसंग के इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language