comscore

Samsung Galaxy F14 5G भारत में अगले सप्ताह लॉन्च होगा, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह एक Affordable 5G Phone होगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 14, 2023, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F14 5G एक बजट 5G हैंडसेट होगा।
  • इस फोन में इनहाउस चिपसेट 5nm Exynos 1330 का इस्तेमाल होगा।
  • यह स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy F14 5G होगा। यह स्मार्टफोन भारत में अगले सप्ताह लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है। यह एक Affordable 5G Smartphone होगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस फोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। एक नई रिपोर्ट में इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। कीमत का भी खुलासा हो गया है। news और पढें: Samsung के ये हैं धांसू स्मार्टफोन, 20 हजार रुपये से कम हैं दाम

My Smart Price ने एक समाचार एजेंसी का हावाला देकर बताया है कि Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह लॉन्च होगा, लेकिन लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। इसके साथ ही इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा किया है। आइए ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की खूबियों के बारे में जान लेते हैं। news और पढें: 6000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे वाले Samsung के लेटेस्ट 5G फोन की पहली सेल आज, जानें ऑफर

Samsung Galaxy F14 5G की संभावित कीमत

Samsung Galaxy F14 5G के बारे में लीक्स रिपोर्ट में दावा किया है कि यह एक Affordable 5G smartphones होगा। समाचार एजेंसी का दावा है कि Samsung Galaxy F सीरीज का यह फोन 15 हजार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy F14 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस हैंडसेट में 5nm Exynos चिवसेट को पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इस हैंडसेट में दो ARM Cortex-A78 cores और six Cortex-A55 cores का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 4GB/6GB Ram का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह फोन Galaxy F14 5G/Galaxy A14 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।

Samsung Galaxy F14 में 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च होगा। इसमें 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा।

Samsung Galaxy F14 5G संभावित कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy F14 5G के संभावित कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा डिपार्टमेंट मिलेगा। इसके अलावा इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 2MP Depth सेंसर मिलेगा। इसमें 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें स्ट्रांग बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।