
Xiaomi मोबाइल हैंडसेट में अब तक का सबसे तेज चार्ज करने वाला चार्जर पेश करने जा रही है। यह चार्जर 300W के चार्जर के साथ लॉन्च होगा और मोबाइल को तेजी से चार्ज कर सकेगा। Redmi ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स वीबो पर टीजर जारी करके बताया है कि वह 300W का फास्ट चार्जर लेकर आ रहा है। हालांकि अभी तक इसकी चार्जिंग स्पीड को जिक्र नहीं किया गया है।
ब्रांड की तरफ से वीबो पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें चार्जिंग की काबिलियत को दिखाने की कोशिश की गई है। इस वीडियो में Redmi Note 12 Pro+ को दिखाया गया है। 300W के चार्जर के साथ कई टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया गया है। साथ ही इसमें fourth-generation GaN इंटीग्रेशन सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से स्मॉल साइज में हाई पावर देखने को मिलेगी।
शाओमी इससे पहले 210W का फास्ट चार्जर लॉन्च कर चुकी है और उसी साइज में कंपनी ने 300W चार्जिंग स्पीड को मैंटेन किया है। कंपनी ने इसे सेकेंड चार्जिंग टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है। हालांकि अभी तक इसके बारे में ज्यादा विस्तार से जानकारी शेयर नहीं की गई है और न ही कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट का ऐलान भी नहीं किया है।
300W Supercharger तकनीक डुअल स्प्रिंग बैटरी डिजाइन पर बेस्ड है और इसमें 30A करंट इनपुट मिलेगा। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए अल्ट्रा हाई चार्जिंग रेट्स का इस्तेमाल किया है, जो 15C का है। स्मार्टफोन की बैटरी के लिए शाओमी ने हार्ड कार्बन मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
वीबो पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया है कि स्मार्टफोन की बैटरी सिर्फ 05 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो गई। इसके लिए 4100mAh की बैटरी को चार्ज करके देखा गया है। यह फोन Redmi Note 12 Pro+ है। इस स्मार्टफोन की बैटरी सिर्फ 43 सेकेंड में 10 प्रतिशत चार्ज हो गई। वहीं 2 मिनट 13 सेकेंड में 50 प्रतिशत चार्ज हो गई। इस चार्जर ने 5 मिनट में 100 प्रतिशत को चार्ज कर दिया है। हालांकि अभी तक उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language