Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2023, 09:40 AM (IST)
Redmi Note 12 Turbo की लॉन्च डेट आ गई है। पिछले काफी समय से स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की खबरें आ रही थीं। अब कंपनी ने चीन मार्केट के लिए फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी ने पोस्टर जारी करके इसकी जानकरी दी है। स्मार्टफोन अगले हफ्ते चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह Snapdragon 7+ Gen 2 चिप के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। लॉन्च डेट के अलावा पोस्टर से फोन का पहला लुक भी सामने आ गया है। साथ ही, रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। और पढें: Redmi Note 12 Turbo के खास स्पेसिफिकेशन कन्फर्म, कल 64MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च
रेडमी ने पोस्टर जारी करके अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 12 की लॉन्च डेट अनाउंस की है। फोन चीन में 28 मार्च को शाम 7 बजे (लोकल समय के अनुसार) लॉन्च किया जाएगा। और पढें: Redmi Note 12 Turbo का टीजर रिवील, इसमें होगा Snapdragon 7+ Gen2 प्रोसेसर
पोस्टर से पता चल रहा है कि फोन के बैक साइड में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए बटन दिया गया है, जो साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट की तरह दिखाई दे रहा है। और पढें: Redmi Note 12 Turbo शानदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, MIIT पर हुआ लिस्ट
स्मार्टफोन के टॉप ऐज पर माइक्रोफोन, IR blaster और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। दूसरी तरफ, स्पीकर ग्रिल, USB-C पोर्ट, माइक्रोफोन और सिम स्लॉट दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट से पता चला है कि फोन में 6.67 इंच का Full HD+ फ्लैट OLED स्क्रीन मिल सकती है। फोन Android 13 OS पर बेस्ड पर MIUI 14 पर रन करता है। डिवाइस 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
Note 12 Turbo स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस अपकमिंग फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक साइड में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP तीसरा कैमरा दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Poco F5 5G स्मार्टफोन 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। कहा जा रहा कि यह Redmi Note 12 Turbo का रिब्रांडेड वर्जन होगा।