comscore

Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन 3 अगस्त को होगा लॉन्च, कंपनी ने पोस्टर किया शेयर!

Redmi K60 Ultra फोन रेडमी के60 सीरीज का प्रीमियम डिवाइस होने वाला है। कंपनी ने लेटेस्ट टीजर पोस्टर के जरिए लॉन्च इवेंट कंफर्म कर दिया है।

Published By: Manisha | Published: Aug 02, 2023, 01:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi K60 Ultra की लॉन्च डेट सामने आ गई है
  • हाल ही में फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था
  • MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर से लैस हो सकता है फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi कंपनी जल्द ही नई Redmi K60 सीरीज लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन Redmi K60 Ultra होगा। हाल ही में इसे गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब इस फोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। दरअसल, कंपनी ने लॉन्च इवेंट कंफर्म किया है। हालांकि, इस इवेंट में कौन-सा डिवाइस पेश किया जाएगा… यह साफ नहीं है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी रेडमी के60 अल्ट्रा फोन ला सकती है। लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी के60 अल्ट्रा फोन MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, इसमें 6.67 इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। इसके साथ फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कब लॉन्च होगा यह फोन और इसके लीक फीचर्स की डिटेल्स।

Redmi कंपनी ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के जरिए कंपनी ने ऑफिशियली कंफर्म किया है कि वह 2 अगस्त 2023 को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है। हालांकि, यह लॉन्च चीन में आयोजित किया जाएगा। अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी इस दौरान Redmi K60 Ultra फोन को पेश कर सकती है। पोस्टर के जरिए कंपनी ने MediaTek और Pixelworks शब्दों को टीज किया है।

पुरानी लीक में जानकारी मिल चुकी है कि रेडमी का यह फोन MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, फोन में पिक्सल डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके जरिए शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्राप्त होंगे।

Redmi K60 Ultra Leak Specifications

– 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले
-144Hz रिफ्रेश रेट
-MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर
-16GB RAM
-512GB स्टोरेज
-5,500mAh बैटरी
-120W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स लीक

हाल ही में रेडमी का यह फोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर 23078RKD5C के साथ के स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आई थी। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन MediaTek प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.35GHz होगी। इसके साथ फोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, फोन Android 13 पर काम करेगा।

लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 9200 Plus प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिल सकती है। फोन की बैटरी 5,000mAh या फिर 5,500mAh की होगी, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।