
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन जनवरी की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया था। आज यानी 10 जनवरी, 2025 से इसकी सेल शुरू हो रही है। पहली सेल में फोन को तगड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स Amazon के जरिए की जाएगी। फोन में 128GB तक स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन कई वेरिएंट में आया है। आइये, स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फोन के 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये में लाया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Stargaze Black, Stardust Purple और Starlight Blue में आया है।
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन की सेल आज यानी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा।
1 DAY TO GO 😍
Time to make your style resolution with the all-new #2025G smartphone.The #Redmi14C 5G sale starts tomorrow!
Are you ready?Get notified: https://t.co/kUXFMbYyXF pic.twitter.com/crQvENWagC
— Redmi India (@RedmiIndia) January 9, 2025
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रेडमी के इस नए हैंडसेट में 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Xiaomi Hyper OS पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
स्मार्टफोन को पावर देने के लिए फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के साथ कंपनी 33W का चार्जर दे रही है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm के हेडफोन जैक मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language