comscore

Redmi 14C 5G की पहली सेल आज, कम दाम में दमदार फीचर्स वाला फोन

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन की आज पहली सेल शुरू होने वाली है। फोन में 6GB तक RAM मिल रही है। स्मार्टफोन की सेल अमेजन के जरिए की जा रही है। फोन को कई वेरिएंट में लाया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2025, 10:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन जनवरी की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया था। आज यानी 10 जनवरी, 2025 से इसकी सेल शुरू हो रही है। पहली सेल में फोन को तगड़े डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स Amazon के जरिए की जाएगी। फोन में 128GB तक स्टोरेज मिलता है। स्मार्टफोन कई वेरिएंट में आया है। आइये, स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Redmi 14C 5G First Sale in India

फोन के 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 11,999 रुपये में लाया गया है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Stargaze Black, Stardust Purple और Starlight Blue में आया है। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन की सेल आज यानी दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

Redmi 14C 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रेडमी के इस नए हैंडसेट में 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Xiaomi Hyper OS पर रन करता है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए फोन में 5160mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन के साथ कंपनी 33W का चार्जर दे रही है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm के हेडफोन जैक मिल रहा है।