31 Jul, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Redmi 13C 5G में मिलेगा MediaTek का दमदार प्रोसेसर, कंपनी ने किया कंफर्म

Redmi 13C 5G के लॉन्च से पहले प्रोसेसर का खुलासा कर दिया गया है। यह मोबाइल फोन MediaTek चिपसेट के साथ आएगा। हालांकि, फोन के अन्य फीचर की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 01, 2023, 10:19 AM IST

REDMI (4)

Story Highlights

  • Redmi 13C 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • लॉन्चिंग से पहले फोन का प्रोसेसर रिवील कर दिया गया है।
  • डिवाइस की कीमत 10 से 15 हजार के बीच हो सकती है।

Redmi 13C 5G अगले सप्ताह भारत में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने इस अपकमिंग डिवाइस के प्रोसेसर का खुलासा कर दिया है, लेकिन अभी तक इसके डिस्प्ले व बैटरी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी 13सी 5G को भारत से पहले कई देशों में पेश किया जा चुका है।

मिलेगा MediaTek का प्रोसेसर

शाओमी के मुताबिक, Redmi 13C 5G में स्मूथ वर्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। यह डिवाइस 50MP AI कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। हाल ही में सामने आई लीक्स की मानें, तो रेडमी 13सी के ग्लोबल वेरिएंट को ही भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

अगर भारतीय बाजार में रेडमी 13सी का ग्लोबल वेरिएंट आता है, तो फोन में 6.74 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर और 2MP का लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।

यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करता है। इसमें 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

इतनी होगी कीमत

Redmi 13C 5G को 6 दिसंबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। लीक्स में किए गए दावे के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। हालांकि, इस फोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद मिलेगी।

Redmi K70 की डिटेल

शाओमी ने हाल ही में रेडमी के70 स्मार्टफोन को चीन में पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ-साथ 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज तक दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

यह मोबाइल फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 2,499 (लगभग 29,406 रुपये) है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language