
Redmi 12C को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi के इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस बजट स्मार्टफोन को हाल ही में BIS और NBTC सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, जहां फोन के फीचर्स भी सामने आए हैं। भारत में लॉन्च होने वाले Redmi 12C में चीनी वेरिएंट के मुकाबले कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह फोन Redmi 11 सीरीज के बजट फोन को रिप्लेस करेगा। NBTC लिस्टिंग से यह बात साफ है कि यह फोन जल्द ही ग्लोबल बाजार में भी एंट्री मार सकती है।
रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन को BIS और NBTC पर मॉडल नंबर 22120RN86G के नाम से लिस्ट किया गया है। इन दोनों सर्टिफिकेशन साइट्स पर फोन के कुछ फीचर्स सामने आए हैं। चीन में इस फोन को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। ग्लोबल और भारतीय वेरिएंट में भी यही प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए, जानते हैं रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में…
Redmi 12C के चीनी वेरिएंट में 6.71 इंच का LCD HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1650 x 720 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। इसके डिस्प्ले की टॉप ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है। फोन में LPDDR4X RM और eMMC 5.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ आ सकता है।
इसके कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल SIM कार्ड, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1 और GNSS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। फोन के बैक में सिक्योरिटी के लिए फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
रेडमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language