
Xiaomi का Redmi ब्रांड ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस हैंडसेट का नाम Redmi 12C होगा। ग्लोबल मार्केट में यह लॉन्चिंग 26 फरवरी को होगी, लेकिन उससे पहले एक लेटेस्ट लीक्स सामने आया है। इस लीक्स में मोबाइल के स्पेसिफिकेशन का पोस्टर सामने आया है। यह पोस्टर ऑनलाइन सामने आया है। इससे पहले भी इस मोबाइल की कीमत और अन्य खूबियों की जानकारी सामने आ चुकी है।
रेडमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने शेयर किया है और स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट का खुलासा किया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह भारत में लॉन्च Poco C55 का रिब्रांडेड वर्जन होगा। आइए Redmi 12C से स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
Redmi 12C का ग्लोबल लॉन्च 26 फरवरी को होना है। इसमें चार कलर वेरिएंट को पेश किया जाए सकता है, जो ग्रीन, पिंक, ब्लैक और ब्लू हैं। पोस्टर में इस जानकारी को कंफर्म किया है। Redmi 12C का ग्लोबल वेरिएंट चीनी वेरिएंट के समान हो सकता है।
Redmi 12C के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा लेंस मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का और दूसरा डेप्थ सेंसर है। इसके साथ LED Flash Light दी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है।
Redmi 12C में 6.71 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और डिस्प्ले के चारों तरफ मोटे बेजेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगा। यह HD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 60Hz का स्टैंडर्ड रिफ्रैस रेट्स मिलेगा।
Redmi के अपकमिंग बजट फोन में दो स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से एक 3GB RAM और 64GB स्टोरेज व दूसरी 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल कंपर्मेशन नहीं दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language