
Realme Narzo N65 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इसे दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। कंपनी फोन को कल यानी 28 मई, 2024 को लॉन्च करने वाली थी। हालांकि, इसे एक दिन पहले यानी आज 27 मई, 2024 को ही भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। फोन को बजट रेंज सेगमेंट में लाया गया है। कम दाम में कंपनी दमदार फीचर्स दे रही है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
Realme Narzo N65 5G के बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 11,499 रुपये है। फोन का टॉप वेरिएंट 12,499 रुपये में आया है। इसकी सेल 31 मई, 2024 को दोपहर से Realme.com और Amazon.in पर शुरू हो जाएगी।
पहली सेल में फोन को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। टॉप वेरिएंट 1000 रुपये कूपन डिस्काउंट के साथ 11,499 रुपये में मिलेगा। रियलमी नार्जो सारीज के इस नए फोन को दो कलर ऑप्शन Amber Gold और Deep Green में लाया गया है।
फीचर्स की बात करें तो रियलमी नार्जो के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.97 प्रतिशत, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 600 nits है। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कट मिल रहा है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए इमें IP54 रेटिंग दी गई है।
स्मार्टफोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में 6GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। साथ ही, स्टोरेज को 2TB तक भी बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलवा, फोन में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। स्मार्टफोन 7.89mm मोटा है। इसका वजन लगभग 190 ग्राम है।
रियलमी नार्जो एन सीरीज के इस नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन दमदरा लुक और फीचर्स के साथ आया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language