29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme ला रहा है धांकड़ फोन, इसमें होगी 16GB Dynamic RAM, 33W का फास्ट चार्जर और कई फीचर्स

Realme Narzo N53 स्मार्टफोन को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है। इस फोन में 16GB Dynamic RAM और 33W के फास्ट चार्जर समेत कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 10, 2023, 02:20 PM IST

Realme Narzo N55

Story Highlights

  • Realme Narzo N53 एक स्लिम स्मार्टफोन होगा।
  • रियलमी के इस हैंडसेट में 33W का फास्ट चार्जर मिल जाएगा।
  • Realme Narzo N53 एक मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता है।

Realme भारत में एक नया और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस हैंडसेट का नाम Realme Narzo N53 होगा। इससे पहले एक ऑफिशियल टीजर सामने आ चुका है, जिसमें इस हैंडसेट को सबसे स्लिम मोबाइल बताया गया है, हालांकि ये नहीं बताया है कि यह कंपनी का सबसे स्लिम होगा या फिर अपने प्राइस सेगमेंट का है। इसके अलावा इसके कुछ स्पेशल फीचर्स का भी खुलासा हुआ है।

Realme Narzo N53 के इस हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी, जो 33W का चार्जर मिलेगा। इस डिवाइस में यूजर्स को 16GB Dynamic RAM की अधिकतम रैम मिलेगी। यह स्मार्टफोन अमेजन पर टीज किया जा चुका है और इसको स्लिमेस्ट स्मार्टफोन बताया गया है।

Realme Narzo N53 के फीचर्स

पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो Realme Narzo N53 एक 5G Phone होगा। इस हैंडसेट में बैक पैनल पर Feather Black और Feather Gold कलर मिलेगा। साथ ही यह हैंडसेट दो वेरियंट में दस्तक दे सकता है, जो 4GB + 64GB और 6GB + 128GB की स्टोरेज के साथ आएगा। लेटेस्ट लीक्स में दावा किया है कि इसमें अधिकतम 16GB Dynamic RAM मिलेगा, जो एक वर्चुअल रैम होगी।

Realme Narzo N53 सर्च में आया नजर

रियलमी का यह स्मार्टफोन मेटाडेटा में स्पॉट किया गया है, जिसमें रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट्स नजर आई है। इसमें Next-Gen Quick, Next-Gen Chic का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें 16जीबी तक की डायनैमिक रैम मिलेगी। इसमें 8GB RAM और 8GB virtual RAM देखने को मिलेगी।

रियलमी के इस अपकमिंग हैंडसेट का मुकाबला, सैमंसग, रेडमी, वीवो, ओप्पो, टेक्नो और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन के साथ होगा। रियलमी इसे मिड रेंज के सेगमेंट में पेश कर सकता है।

TRENDING NOW

रियलमी ने हाल ही में लॉन्च किया ये फोन

हाल ही में कंपनी ने Realme Narzo N55 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 13,000 रुपये से कम है। इस फोन में FHD+ 90Hz डिस्प्ले, Helio G88 चिपसेट, डायनेमिक आईलैंड जैसा सेल्फी कटआउट मिलेगा। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह हैंडसेट Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language