comscore

Realme Narzo 90 की लॉन्च डेट कंफर्म, Narzo 90x भी साथ में देगा दस्तक

Realme Narzo 90 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी इस सीरीज के तहत Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G फोन लेकर आने वाली है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 09, 2025, 12:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 90 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन Realme Narzo 90 और Realme Narzo 90X को लॉन्च करने वाली है। दोनों ही फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन के लुक और फीचर्स को टीज कर दिया गया है। सीरीज में शामिल दोनों ही फोन 7000mAh बैटरी के साथ दस्तक देने वाले हैं, जिसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलने वाला है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री

Realme Narzo 90 Series India launch date

Amazon पर जारी माइक्रोसाइट के जरिए Realme Narzo 90 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च होने वाली है। जैसे कि हमने बताया कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन Realme Narzo 90 और Narzo 90X को पेश करने वाली है। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट के जरिए फोन के लुक और फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं।

Realme Narzo 90 5G

Realme Narzo 90 5G की बात करें, तो यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने वाला है। साइट पर फोन का लुक सामने आ चुका है। फोन बैक कॉर्नर पर ऑरेंज, ग्रे व ब्लैक कलर्स की स्ट्राइप्स देखने को मिल रही है। वहीं, बॉटम कॉर्नर पर रियलमी की ब्रांडिंग मौजूद है। यह फोन 4000 Nits ब्राइटनेस वाले डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा स्थित होगा।

Realme Narzo 90x 5G

Realme Narzo 90x 5G फोन में 7000mAh की बैटरी मिलने वाली है। इसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलने वाला है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।